Ghaziabad Weather News: कोहरे और बारिश के बाद बढ़ी ठंड, मौसम विभाग ने किया येलो अलर्ट जारी
मोहसिन खान
गाजियाबाद। एनसीआर में सोमवार सुबह बूंदाबांदी के साथ मौसम अचानक से बदल गया। हल्की बारिश के चलते तापमान में भी कमी महसूस की जा रही है। सुबह के समय कोहरे की चादर छाई हुई है और शीतलहर चल रही है। मौसम विभाग ने राजधानी में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के कारण पूरे सप्ताह गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है और 24 दिसंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने हल्की बारिश की जताई आशंका
एनसीआर के पड़ोसी शहरों नोएडा, गाजियाबाद और फरीदाबाद में भी हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग ने सोमवार के लिए सुबह के समय अधिकांश स्थानों पर धुंध और हल्का कोहरा, तथा कुछ स्थानों पर मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का अनुमान है कि सुबह के समय आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और हल्की से बहुत हल्की बारिश हो सकती है। शाम और रात में धुंध और हल्का कोहरा छाए रहने की संभावना है।
बूंदाबांदी से बढ़ी ठंडक
सुबह हल्की बूंदाबांदी होने से मौसम में ठंडक बढ़ गई। बूंदाबांदी की वजह से लोग बच्चों को स्कूल बसों में बैठाने के लिए छाता लेकर निकले। हालांकि, बूंदाबांदी 10 से 15 मिनट ही रही, लेकिन इससे स्मार्ट सिटी की सड़कें भीग गईं। बूंदाबांदी से प्रदूषण में कुछ कमी आने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने बारिश के लिए पहले ही अलर्ट जारी किया हुआ था।