Begin typing your search above and press return to search.
State

जिला जज के खिलाफ वकीलों का भड़का गुस्सा, कचहरी का मुख्य मार्ग किया बंद

Neeraj Jha
5 Nov 2024 5:13 PM IST
जिला जज के खिलाफ वकीलों का भड़का गुस्सा, कचहरी का मुख्य मार्ग किया बंद
x

गाजियाबाद। जिला जज कोर्ट में वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों की हड़ताल लगातार दूसरे दिन भी जारी है। वकीलों ने मंगलवार को कचहरी के मुख्य मार्ग को बंद कर दिया है। इससे कचहरी की तरफ आने वाले वादकारियों को घूमकर दूसरे रास्ते से आना पड़ रहा है।

वकीलों की जानकारी के अनुसार जिला जज अनिल कुमार को निलंबित करने और लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर बार एसोसिएशन गाजियाबाद और जिला बार एसोसिएशन दोनों का धरना चल रहा है। अधिवक्ता जिला जज पर कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि मंगलवार को बार एसोसिएशन ने बार सभागार के बाहर धरना देने की बजाय कचहरी के मुख्य मार्ग पर धरना शुरू किया है। वकील आज भी किसी कोर्ट में अपने मामलों में पेश नहीं हो रहे हैं।

यह था मामला

जिला जज कोर्ट रूम में 29 अक्टूबर को वकीलों पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में वकील अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं। वकीलों ने जिला जज को निलंबित करने की मांग की है। लाठीचार्ज करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई व तत्काल गैर जिला ट्रांसफर की मांग की है। वकीलों ने सुबह कोर्ट परिसर के गेटों पर ताला डालकर बंद कर दिया।

Next Story