Begin typing your search above and press return to search.
State

वेदान्त ग्लोबल स्कूल न्याय खंड 2 में मुफ्त आंख चिकित्सा, चश्मा वितरण और आभा स्वास्थ्य कार्ड शिविर का शुभारंभ

Neelu Keshari
27 Jun 2024 6:24 PM IST
वेदान्त ग्लोबल स्कूल न्याय खंड 2 में मुफ्त आंख चिकित्सा, चश्मा वितरण और आभा स्वास्थ्य कार्ड शिविर का शुभारंभ
x

गाजियाबाद। भारत विकास परिषद इंदिरापुरम मुख्य शाखा द्वारा परिषद संस्थापक डॉ. सूरज प्रकाश जंयती सेवा पखवाड़ा के उपलक्ष्य में उनके जन्मदिन के अवसर पर आज मुफ्त आंख चिकित्सा एवं चश्मा वितरण एवं आभा स्वास्थ्य कार्ड वेदान्त ग्लोबल स्कूल न्याय खंड 2 में बनाए गए शिविर का शुभारंभ किया गया।

क्षेत्रीय पार्षद राधेश्याम त्यागी, स्कूल डायरेक्टर ललित त्यागी, सेवा भारती इंदिरापुरम पश्चिम अघ्यक्ष प्रदीप अवस्थी, जनसेवक प्रमोद तिवारी, शाखा अघ्यक्ष विनिता वाजपेयी, सचिव रविन्द्र तिवारी,महिला होमियोपैथी औषधालय से आदेश त्यागी और डॉ. अदिति शर्मा, शाखा संयोजिका रिचा वालिया केसवानी ने वन्देमातरम और दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम का आरंभ किया। सभी को पटका एवं स्वामी विवेकानंद जी का प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सेंटर फॉर साईट से आए डाक्टरों ने लगभग 135 लोगों की नेत्र जांच की। दवाई और चश्मे भी वितरण किए। स्वास्थ्य विभाग मकनपुर डिस्पेंसरी ने लगभग 110 आभा कार्ड भी शिविर में बनाए। शाखा संरक्षक हेमन्त कुमार वाजपेयी ने डॉ. सूरज प्रकाश के जीवन और भारत विकास परिषद के सेवा कार्य एवं स्थापना के उद्देश्य विषय में प्रकाश डाला।

Next Story