Begin typing your search above and press return to search.
State

मजदूर की करंट लगने से मौत, रेलिंग बनाते समय लगा करंट

Tripada Dwivedi
22 Sept 2024 4:48 PM IST
मजदूर की करंट लगने से मौत, रेलिंग बनाते समय लगा करंट
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद थाना क्रॉसिंग क्षेत्र के लठमार सनी चौक में शनिवार को मजदूर की करंट लगने से मौत हो गयी। परिवार ने दुकान मालिक पर लापरवाही के आरोप लगया। दुकान पर भीड़ जमा कर हंगामा किया। घटना को देख काफी लोग इकट्ठा होकर मलिक पर लापरवाही का आरोप लगाया।

जानकारी के मुताबिक ओमकार की शनिवार शाम को शनिवार शाम को रेलिंग बना रहे थे इस बीच ऊपर जा रहे तार टच हो गए जिससे करंट लग गया। करंट लगने से मौत हो गयी। घटना होने के बाद आसपास के काफी लोग मौके पर जमा हो गए। इसके बाद लोगों ने देखते हुए हंगामा किया। मकान मालिक पर लापरवाही का आरोप लगाया। ओंमकार मजदूरी का काम करके परिवार का पालन पोषण करते हैं। मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले हैं। पांच बच्चों का मजदूरी करके पालन पोषण करते हैं।

थाना प्रभारी पब्लिक क्रॉसिंग से फोन पर बात करने पर घटना का नाम लेते ही कॉल को काट दिया गया जानकारी देना उचित नहीं समझा। एसीपी वेव सिटी ने बताया कि इस के बारे में थाने पर अभी कोई जानकारी नहीं है चौकी इंचार्ज को मौके पर भेजा गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है

Next Story