Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

आरटीई के दाखिलों के लिए खटखटाया बाल आयोग का दरवाजा

Neeraj Jha
19 April 2024 12:14 PM GMT
आरटीई के दाखिलों के लिए खटखटाया बाल आयोग का दरवाजा
x


गाजियाबाद। गाजियाबाद पैरेंट्स एसोसिएशन ने निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम 2009 (आरटीई) के अंतर्गत चयनित बच्चों के दाखिलों के लिए राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग का दरवाजा खटखटाया है। एसोसिएशन की अध्यक्ष सीमा त्यागी और आरटीई प्रभारी धर्मेंद्र यादव ने बताया कि पहली और दूसरी लिस्ट के अंतर्गत इस वर्ष शिक्षा सत्र 2024-25 के लिए लगभग 5300 बच्चों का चयन आरटीई के अंतर्गत जिले के निजी स्कूलों में हुआ है, लेकिन अब जब इन बच्चों के अभिभावक अपने बच्चों के दाखिलों के लिए जेकेजी इंटरनेशनल स्कूल, डीएवी पब्लिक स्कूल एवम दिल्ली पब्लिक स्कूल जो प्रताप विहार और विजय नगर में है जा रहे हैं तो इन स्कूलों का कहना की हमारे यहां सीटे फुल हो गई हैं, जबकि उनमें से कुछ का कहना है कि बीएसए कार्यालय से हमारे यहां कोई पत्र नही आया है। अब जब यह अभिभावक अपनी शिकायत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के पास जाते हैं तो चुनाव के कार्य में व्यस्त होने के कारण कार्यालय में मिलते ही नही है। फ़ोन करने पर कहा जाता है चुनाव के बाद आना। निजी स्कूलों की मनमानी और अधिकारियों के इसी उदासीन रवैया के कारण पिछले वर्ष भी लगभग 2651 बच्चे दाखिले से वंचित रह गए थे।

Neeraj Jha

Neeraj Jha

    Next Story