Begin typing your search above and press return to search.
State

इंदिरापुरम में पति पत्नि पर चाकू से हमला पत्नि की मौत, पति घायल

Sonali Chauhan
8 May 2024 11:55 AM IST
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। कल रात थाना इंदिरापुरम क्षेत्र का एक मामला सामने आया है। जिसमें एक महिला को चाकू से मारकर उसकी हत्या कर दी। देर रात एक महिला की चाकू से घायल होने की सूचना मिलने पर पर पुलिस तुरंत पहुंची। पुलिस कार्रवाई में पता चला कि इस औरत का नाम ज्योति है। पति का नाम लालतेश है। रात करीब 11:03 पर पुलिस को सूचना मिली कि इंदिरापुरम शनि चौक के पास चंपा चौधरी, अजय चौधरी और बॉबी की आपस में बहस हुई वहीं साथ में ही ज्योति और लालतेश भी मौजूद थे। इसी बीच बॉबी ने चाकू चला दिया। जिसमें ज्योति और लालतेश दोनों ही घायल हो गए। इसके बाद ज्योति और लालतेश दोनों को अस्पताल में एडमिट कराया गया। पुलिस द्वारा और वहां पर डॉक्टरों की टीम के द्वारा ज्योति को मृत घोषित किया गया। इस घटना में आरोपित बॉबी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Next Story