Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

सब्जी के दामों की बढ़ोतरी से रसोई का बिगड़ रहा बजट

Neeraj Jha
7 Nov 2024 12:35 PM IST
सब्जी के दामों की बढ़ोतरी से रसोई का बिगड़ रहा बजट
x

- फुटकर में 70 रुपये किलो से घटकर 55 रुपये प्रति किलो हुई प्याज

गाजियाबाद। टमाटर के दाम 66 रुपये प्रति किलो हो गए हैं। इससे रसोई का बजट बिगड़ रहा है। वहीं प्याज के दाम कम होने शुरू हो गए हैं। प्याज फुटकर में 70 रुपये किलो से घटकर 55 रुपये प्रति किलो हो गई है। इससे ग्राहकों को राहत मिली है।

साहिबाबाद नवीन व फल सब्जी मंडी में हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, उड़ीसा, गुजरात और पश्चिम बंगाल से ज्यादा टमाटर आता है। मंडी में टमाटर की आवक कम हो गई है। जिस वजह से टमाटर के दाम बढ़ गए हैं। मंडी में फुटकर में टमाटर की कीमत 66 रुपये प्रति किलो है। जबकि मंडी से बाहर फुटकर में टमाटर 70 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। वहीं प्याज के दाम फुटकर 15 दिन पहले 70 रुपये प्रति किलो थे। बुधवार को प्याज 55 रुपये प्रति किलो बिका। मंडी व्यापारियों का कहना है कि एक माह बाद प्याज के दाम और कम हो सकते हैं। एक माह बाद प्याज की आवक कम हो जाएगी। वहीं अन्य मौसमी सब्जियों के दाम सामान्य बने हुए हैं। गोभी 65, आलू 30, बंद गोभी 50, भिंडी 40 रुपये प्रति किलो फुटकर में बिक रही है।गाजियाबाद मंडी थोक विक्रेता बॉबी शर्मा ने बताया कि 2 दिन से सब्जी के रेट में बढ़ोतरी हुई है। कई सब्जियां छत को लेकर पूजा में काम आती है।

मंडी में सब्जी के दामों को नियंत्रित रखने के लिए आवक और जमाखोरी पर नजर रखी जा रही है। टमाटर के दाम इससे अधिक बढ़ते है तो स्टाल लगाया जाएगा। प्याज की आवक बढ़ गई है। प्याज के दाम कम होने शुरू हो गए हैं।

सुनील कुमार शर्मा, मंडी सचिव

Next Story