सोनू सिंह
गाजियाबाद। नगर स्थित नारायणा ई टेक्नो स्कूल में कारगिल विजय दिवस मनाया गया। छात्रों ने अपने देश के शहीद हुए वीर जवानों को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। दीप प्रज्वलन द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्राचार्या योगिता कपिल, मुख्य अतिथि शोभा थरूर और श्वेता के कर कमलों द्वारा किया गया। यह दिन सैनिकों के शौर्य को सलाम करने का दिन माना जाता है। इसी क्रम में विद्यालय की नन्हीं छात्रा ने देशभक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर अपनी श्रद्धांजलि दी।
विद्यालय की प्राचार्या योगिता कपिल ने अपने ज्ञापन में कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण एवं विद्यार्थियों को संबोधित करते कहा कि विजय दिवस वीरता और शौर्य की मिसाल है। भारत के वीर सैनिकों के साहस एवं बलिदान द्वारा प्राप्त उस ऐतिहासिक जीत की खुशी आज भी हर देशवासी के मन को गर्व एवं जोश से भर देती है। हमें उनका सम्मान कर उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के संकायाध्यक्ष मनीषकांत, उप प्रधानाचार्या प्रियंका विश्नोई, रेवा समेत समस्त शिक्षकगण और विद्यार्थी भी उपस्थित थे।