Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

मुरादनगर के पाइपलाइन रोड पर नहीं लगेगा कांवड़ सेवा शिविर, निगम ने बना दिया है डंपिग ग्राउंड

Neelu Keshari
16 July 2024 10:24 AM GMT
मुरादनगर के पाइपलाइन रोड पर नहीं लगेगा कांवड़ सेवा शिविर, निगम ने बना दिया है डंपिग ग्राउंड
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। इस बार मुरादनगर के पाइपलाइन रोड पर कांवड़ सेवा शिविर नहीं लगाया जाएगा। दरअसल नगर निगम ने इस रोड पर शहरी कूड़े को डंप कर दिया है। स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सलेक भइया ने बताया कि रोड़ पर गांव भिक्कनपुर के सामने शहरी कूड़ा से बने डंपिग ग्राउंड से वायु एवं जल प्रदूषित हो जाने के कारण उसके आसपास का क्षेत्र पूर्णतया दुर्गन्धमय हो जाने के साथ ही मच्छरों और मक्खियों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है, ऐसी स्थिति को देखते हुए नजदीक लगने वाले कांवड़ सेवा शिविरों में किसी भी शिवभक्त कांवड़ियों के ठहरने, भोजन -नास्ता करने और रात्रि विश्राम करने की कोई सम्भावना नहीं है। लिहाजा इस बार इस जगह कांवड़ शिविड़ नहीं लगने से कांवड़ियों को परेशानी होगी। शिविर संचालको ने प्रशासन से अनुमति पत्र प्राप्त करने के लिए भी कोई आवेदन नहीं किया है। शिविर संचालको में भारी आक्रोश है।

Next Story