- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर: डेंगू के...
कानपुर: डेंगू के रिकॉर्ड 31 संक्रमित मिले, स्ट्रेन पता करने के लिए 65 सैंपल भेजे, हाईग्रेड फीवर से दो की मौत
कानपुर में तेज बुखार के साथ डेंगू संक्रमण का प्रसार बढ़ता जा रहा है। डेंगू संक्रमण में जटिलताएं भी बढ़ने लगीं. मरीजों का प्लेटलेट काउंट तेजी से कम हो रहा है। शरीर पर दाने निकल रहे हैं. गुरुवार को एक ही दिन में रिकॉर्ड 31 डेंगू मरीज मिले. इससे पहले एक दिन में 25 मरीज मिले थे। हैलट और उर्सला की ओपीडी में बुखार के पांच सौ मरीज पहुंचे। तेज बुखार से दो मरीजों की मौत हो गई।
पैथोलॉजिकल जांच में मरीजों में चिकनगुनिया और मलेरिया की भी पुष्टि हुई। गुरुवार को यूडीएसपी पोर्टल पर 31 डेंगू संक्रमित लोगों की सूची जारी की गयी है. छह मरीजों में चिकनगुनिया और एक मरीज में मलेरिया की पुष्टि हुई है। हैलट ओपीडी में ज्यादातर मरीज बुखार के आए। मेडिसिन की दो ओपीडी में साढ़े छह सौ मरीजों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया। इनमें साढ़े तीन सौ मरीज बुखार से पीड़ित थे।
बुखार ठीक हो गया, लेकिन जोड़ों का दर्द बना हुआ है
इसी तरह उर्सला की ओपीडी में बुखार के करीब दो सौ मरीज हैं। शरीर और जोड़ों में तेज दर्द होना सभी बुखार के मरीजों का लक्षण होता है। फॉलोअप के लिए आए मरीजों का बुखार तो ठीक हो गया लेकिन जोड़ों का दर्द बना रहा। तेज बुखार होने पर मेडिकल छात्रों और डॉक्टरों ने भी ओपीडी में जांच कराई। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के संचारी रोग नोडल अधिकारी वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. बीपी प्रियदर्शी ने बताया कि उन्होंने साढ़े तीन सौ मरीज देखे।
गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा जाता है
90 फीसदी मरीजों का सीबीसी टेस्ट और लिवर फंक्शन टेस्ट किया गया है. गंभीर हालत वाले तीन मरीजों को इमरजेंसी में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में चौबेपुर से आए रामधीरज (64) की मौत हो गई। जब परिजनों ने बताया कि बुखार के बाद हालत बिगड़ गई है तो मरीज के क्षेत्रीय डॉक्टर ने उसे हैलट भेज दिया। रास्ते में ही मौत हो गई. इसी तरह चकेरी की शकुंतला देवी की बुखार के बाद सांस रुकने से मौत हो गई। गंभीर मरीजों को वेंटिलेटर पर रखा गया है.
डेंगू के स्ट्रेन का पता लगाने के लिए 65 सैंपल भेजे
डेंगू के स्ट्रेन का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 65 मरीजों के सैंपल जांच के लिए किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भेजे हैं। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि ये सभी सैंपल डेंगू पॉजिटिव (एनएस-1) मरीजों के हैं। इनकी सीरोटाइपिंग की जाएगी. इससे पता चलेगा कि डेंगू वायरस के किस स्ट्रेन के कारण संक्रमण हुआ। डेंगू संक्रमित मरीजों में नए तरह के लक्षण दिखने लगे हैं.
रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी
मरीजों को चकत्ते हो रहे हैं. इसके साथ ही प्लेटलेट काउंट भी कम हो रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने अलग-अलग इलाकों से डेंगू पॉजिटिव मरीजों की सैंपलिंग की। डेंगू की सीरोटाइपिंग से अन्य संक्रमणों का भी पता लगाया जा सकेगा। एक माह पहले 21 सैंपल भेजे गए थे, लेकिन वे बेकार हो गए, जिससे सीरोटाइपिंग टेस्ट नहीं हो सका। सीएमओ डॉ. आलोक रंजन ने बताया कि अभी 65 सैंपल भेजे गए हैं। उनकी रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।
लेप्टोस्पायरोसिस, स्क्रब टाइफस का परीक्षण नहीं किया गया
तेज बुखार, शरीर पर चकत्ते और प्लेटलेट काउंट गिरना भी लेप्टोस्पायरोसिस और स्क्रब टाइफस के लक्षण हैं। लेकिन आने वाले मरीजों की ये जांच नहीं की जा रही है. मरीजों का परीक्षण केवल डेंगू और चिकनगुनिया के लिए किया जाता है। इससे मरीजों का निदान नहीं हो पा रहा है. सीएमओ डॉ. आलोक रंजन का कहना है कि इस संबंध में शासन से निर्देश नहीं मिले हैं। लेकिन अगर सरकारी या निजी अस्पताल में आने वाले किसी भी मरीज को लेप्टोस्पायरोसिस और स्क्रब टाइफस का संदेह हो तो उसका सैंपल जांच के लिए केजीएमयू, लखनऊ भेजा जा सकता है।