Begin typing your search above and press return to search.
State

कानपुर--ज्वैलरी और रियल स्टेट कारोबारी के प्रतिष्ठानों में IT की रेड, टीम ने जब्त किए लैपटॉप, खाता समेत अन्य दस्तावेज

Saurabh Mishra
23 Jun 2023 5:14 PM IST
कानपुर--ज्वैलरी और रियल स्टेट कारोबारी के प्रतिष्ठानों में IT की रेड, टीम ने जब्त किए लैपटॉप, खाता समेत अन्य दस्तावेज
x

कानपुर शहर में गुरूवार को आयकर विभाग की टीमों ने राधा मोहन पुरुषोत्तम दास ज्वैलर्स, राधा मोहन ज्वैलर्स, एमराल्ड गार्डन हाउसिंग के प्रमोटर और दो चांदी के कारोबारियों के 17 ठिकानों में एक साथ छापा मारा। टीम ने छापे कार्यवाही के दौरान सभी के मोबाइल बंद कराने के साथ आवाजाही पर प्रतिबंध करा दिया।अधिकारी देर शाम तक दस्तावेजों को खंगालते रहे। इस दौरान बरामद सोने, चांदी और नगदी का हिसाब मांगा गया है। फिलहाल वे इस संबंध में कोई कागजात नहीं दिखा पाए है। टीम ने लैपटॉप, बहीखाता समेत अन्य जरूरी दस्तावेज जब्त कर लिए है। बताया जा रहा है कि करोड़ों की टैक्स चोरी बात सामने आ रही है। हालांकि इसकी पुष्टि छापे की कार्यवाही पूरी होने के बाद पता चलेगी।जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग ने राधामोहन पुरुषोत्तम दास ज्वेलर्स के चार प्रतिष्ठानों और एमराल्ड के प्रमोटर संजीव झुनझुनवाला के ठिकानों पर छापा मारा। साथ ही, बांग्ला भवन पर भी कार्रवाई की जा रही है। सुबह पांच बजे हुई इस कार्रवाई में टीमों ने अलग-अलग शहरों के ठिकानों पर छापा मारा है।इस कार्रवाई में आयकर के 50 से अधिक अधिकारियों की टीम शामिल है। इस दौरान फोन-मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं। टीम के द्वारा दस्तावेजों, लैपटॉप्स और कम्प्यूटर्स की जांच की जा रही है। साथ ही, स्टॉक, सेल्स रजिस्टर आदि की भी गहनता से जांच की जा रही है आयकर की अलग-अलग टीम एक साथ 17 जगह छापा मारा था। इसके लिए आयकर विभाग के 250 से ज्यादा अधिकारियों को शामिल किया गया था। एक टीम ने 10 या उससे अधिकारी अधिकारियों को शामिल किया गया था। इस तरह आयकर की टीम ने रणनीति बनाकर एक साथ छापा मारा, ताकि किसी को कोई भी हरकत करने का मौका तक न मिलें। आयकर की टीमें एक समय पर अपने टारगेट या छापा मारने वाले प्रतिष्ठान पर पहुंच गई थी। फिर पहले घर पर छापा मारकर सबके मोबाइल बंद करा दिए गए। फिर परिवार के एक सदस्य को लेकर प्रतिष्ठानों को खुलवाकर दस्तावेजों और स्टॉक को खंगाला गया। आयकर विभाग का छापा काफी बड़े स्तर पर है। अधिकारी देर शाम तक दस्तावेजों को खंगालते रहे। स्टॉक का मिलान किया जाता रहा। अभी कार्रवाई पूरी नहीं हुई है। शुक्रवार को भी आयकर टीम में दस्तावेजों को खंगालेंगी। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई दो से तीन दिन तक चल सकती है

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story