- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- कानपुर- 65 केन्द्रो...
कानपुर- 65 केन्द्रो पर प्रत्योगी परीक्षाएं आज ,प्रशासन ने किये पुख्ता इंतजाम ,केन्द्रो के बाहर पुलिस तैनात
कानपुर में सोमवार को तीन प्रतियोगी परीक्षाएं हैं, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, समाज कल्याण पर्यवेक्षक की परीक्षा शहर में संपन्न होगी। परीक्षा में 1.34 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।अलग अलग जिलों से परीक्षा के लिए अभ्यर्थी रविवार से ही शहर में पहुंच गए थे।यहाँ देर रात से ही परीक्षार्थी केन्द्रो के बाहर पहुंच गए इन तीन परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए पूरे शहर में कुल 65 केंद्र बनाए गए हैं। इन 65 केंद्रों की रविवार को जिला प्रशासन ने निरीक्षण किया। जिला प्रशासन की तरफ से बनाई गई टीम पिछले एक हफ्ते से सेंटरों की तैयारियों का निरीक्षण कर रही थी। रविवार को तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया । परीक्षा केंद्रों में भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस बल देर रात से ही केन्द्रो के बाहर तैनात किये है ।कुछ परीक्षा केंद्रों के बाहर बच्चों की भीड़ को देखते हुए आस पास रुकने की व्यवस्था की गयी !इसमें गोविंद नगर के आर्य कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने बच्चों की समस्याओं को देखते हुए उन्हें स्कूल में ही रुकने की जगह दे दी। इसी तरह शहर के रैन बसेरा में भी भारी भीड़ दिखी। सेंट्रल स्टेशन, झकरकटी बस अड्डे आदि जगहों पर लोगों की काफी भीड़ रही। जिलाधिकारी विशाख जी ने परीक्षा का नोडल अधिकारी अपर जिला मजिस्ट्रेट राजेश कुमार को नामित किया है। केंद्रों की निगरानी के लिए 22 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 87 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है।