Begin typing your search above and press return to search.
State

कलयुगी बेटा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां की कर दी हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

Neelu Keshari
24 Oct 2024 4:25 PM IST
कलयुगी बेटा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां की कर दी हत्या, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान
x

गाजियाबाद। थाना ट्रोनिका सिटी क्षेत्र में रिश्तों को तार-तार कर देने वाला मामला सामना आया है। यहां एक कलयुगी बेटा ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर अपनी मां की हत्या कर दी। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मृतका के बेटे समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट और मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

थाना ट्रोनिका सिटी पर सुनील कुमार पुत्र अमर सिंह निवासी मन्डोला थाना ट्रोनिका सिटी गाजियाबाद ने चार अक्टूबर को तहरीर दी कि अज्ञात आरोपियों ने उनकी पत्नी संगीता की हत्या कर दी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना ट्रोनिका सिटी पर तत्काल सुसंगत धारा में केस दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई करते हुए घटना के अनावरण और गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। इसके बाद तीन आरोपियों को चेकिंग के दौरान कल गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त ईंट और मोटरसाइकिल बरामद हुई। गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों की पहचान 26 वर्षीय सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्लक, 34 वर्षीय सचिन त्यागी उर्फ चूहा और 30 वर्षीय अंकित उर्फ गुर्दा के रूप में हुई है।

मृतका के पुत्र और आरोपी सुधीर उर्फ मोहित उर्फ चुल्लक ने पूछताछ के दौरान बताया कि हम दो भाई एक बहन हैं । बडे भाई अपनी पत्नी व बच्चों के साथ शाहदरा दिल्ली में गार्ड की नौकरी करता है ओर पापा हापुड़ में मुकेश त्यागी के फार्म पर नौकरी करते हैं। मुझे जोत लाने एवं अपने डीजे के दो स्पीकर बदलने के लिए 20 हजार रूपये की आवश्यकता थी तो मैंने अपनी मम्मी से 20 हजार रूपये मांगे। मम्मी ने पैसे नहीं दिये और मुझे उल्टा सीधा बोला की तू नकारा है, घर में पड़ा रहता है, मेरी कमाई खाता है, अपने नाम का प्लाट व मकान बड़े बेटे के नाम करूंगी। मुझे अपनी बहुत बेईज्जती लगी मैंने मम्मी को रास्ते से हटाने का मन ही मन इरादा कर लिया। दो अक्टूबर को रात में जोत लेने मौहल्ले के लोगों के साथ कालका गया और तीन अक्टूबर को सुबह आया और सो गया।

उन्होंने आगे कहा कि मैं दोपहर में उठकर शराब पीने मण्डौला शराब की दुकान पर गया वहां मेरे दोस्त सचिन त्यागी उर्फ चूहा व अंकित उर्फ गुर्दा मिले जो शराब पी रहे थे। मैंने भी उनके साथ शराब पी तथा उन्हें बताया कि मैं घर की तरफ से बहुत परेशान हूं और मुझे मम्मी की हत्या करनी है। दोनों दोस्तो ने कहा कि तू परेशान मत हो हम तेरे साथ हैं। उसके बाद मैं अपने दोस्त सचिन उर्फ चूहा की मोटरसाइकिल को लेकर अपनी मम्मी को लेने समय रात नौ बजे कम्पनी की गेट नंबर 2 के पास गया और किसी बहाने से अपनी मम्मी को मोटरसाइकिल पर बैठाकर कच्चे रास्ते पर ले आया। इसके बाद मम्मी को पकड़कर गैस एजेंसी के पीछे दीवार के किनारे ले गया और वहां मौजूद दोस्त सचिन उर्फ चूहा व अंकित उर्फ गुर्दा से कहा कि मम्मी का काम तमाम कर दो। मैंने और अंकित ने मम्मी को पकड़ लिया और सचिन ने ईंट उठाकर मम्मी के सिर में कई बार मारी जिससे मम्मी बेहोश होकर गिर गयी और उनकी मृत्यु हो गयी थी।

Next Story