Begin typing your search above and press return to search.
State

स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के जूडो के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक

Neelu Keshari
25 Sept 2024 6:23 PM IST
स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के जूडो के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में जीते स्वर्ण पदक
x

गाजियाबाद। स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर के जूडो के खिलाड़ी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत एसजीएफआई प्रतियोगिता के लिये चयनित जूडो की अखिल भारतीय प्रतियोगिता 19 सितंबर से 23 सितंबर तक वृन्दावन के विद्या भारती विद्यालय में सफलतापूर्वक संपन्न हुई।

मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्वामी विवेकानन्द सरस्वती विद्या मंदिर साहिबाबाद की बहन शर्मिष्ठा ने अंडर-19 में, भैया कृष्णा ने भी अंडर-19 में स्वर्ण पदक जीत विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। वहीं अंडर-17 में बहन कृतिका ने कांस्य पदक प्राप्त किया। अंडर 19 में बहन शर्मिष्ठा और भैया कृष्णा एसजीएफआई (School games of India ) प्रतियोगिता में विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

खिलाड़ियों के इस विशिष्ट उपलब्धि पर प्रबंध समिति के अध्यक्ष कैलाश राघव प्रबन्धक, केशव गुप्ता, प्रधानाचार्य जगदीश रघुवंशी, उपप्रधानाचार्य रमा शर्मा, खेल विभाग के विभागाध्यक्ष रामकुमार त्यागी ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर शुभकामनाएं दी और आगे की प्रतियोगिता की सफलता के लिए प्रोत्साहित कर उत्साहवर्धन किया।

Next Story