Begin typing your search above and press return to search.
State

Jhansi Road Accident: नाबालिग ममेरे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत; बहन घायल

Abhay updhyay
28 Nov 2023 12:50 PM IST
Jhansi Road Accident: नाबालिग ममेरे भाइयों को ट्रक ने रौंदा, दोनों की मौके पर मौत; बहन घायल
x

झांसी जिले में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो नाबालिग ममेरे भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, बाइक पर सवार बहन गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से परिवार के लोगों का बुरा हाल बना हुआ है।

जानकारी के अनुसार, सोमवार को बड़ागांव निवासी हरगोविंद जोशी का बेटा धर्मेंद्र (14), भांजा करण (16) और भांजी प्रियंका (18) एरच की एक दरगाह पर चादर चढ़ाने गए थे। वहां से वे बाइक से वापस लौट रहे थे। बाइक करण चला रहा था। इसी दरम्यान हाईवे पर खिल्ली गांव के पास पीछे से तेज गति से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। ट्रक के नीचे आने से दोनों ममरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, टक्कर लगने से प्रियंका दूर जा गिरी, जिसका इलाज जारी है। घटना के बाद से परिवार के लोगों का बुरा हाल बना हुआ है।

Next Story