Begin typing your search above and press return to search.
State

Jhansi News: विश्व कप मैच के टिकट के नाम पर डॉक्टर के खाते से उड़ाई रकम

Abhay updhyay
30 Oct 2023 3:15 PM IST
Jhansi News: विश्व कप मैच के टिकट के नाम पर डॉक्टर के खाते से उड़ाई रकम
x

झांसी। क्रिकेट मैच प्रेमियों में विश्व कप का खुमार छाया है। साइबर जालसाज भी इसका फायदा उठाने से नहीं चूक रहे। मैच के टिकट दिलाने के नाम पर भी लोगों को निशाना बनाया जा रहा। पुलिस तक भी रोजाना ऐसी शिकायतें पहुंच रही हैं हालांकि 2-3 हजार रुपये की चपत लगने से बड़ी संख्या में लोग शिकायत भी नहीं कराते।

लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए भारत और इंग्लैंड मैच के लिए एक डॉक्टर भी ठगी का शिकार हो गए। सिविल लाइंस निवासी चिकित्सक डा.अजय शिवहरे ने पुलिस को बताया कि मैच रविवार को होने की वजह से उन्होंने दोस्तों संग जाने का प्लान बनाया। 15 अक्तूबर को ऑनलाइन माध्यम से उन्होंने टिकट बुक कराने की कोशिश की। एक लिंक के जरिए जब उन्होंने टिकट बुक किया तब खाते से 8500 रुपये निकल गए। टिकट नहीं मिला। परेशान होकर कस्टमर केयर में फोन किया लेकिन, फायदा नहीं हुआ। उन्होंने साइबर थाने पहुंचकर भी शिकायत की। टिकट बुक कराने के नाम पर दूसरे लोग भी ठगी का शिकार हो रहे हैं। शातिर अंदाज में जालसाज बेहद कम रकम खाते से निकालते हैं। इस वजह से कई लोग शिकायत करने भी थाने नहीं पहुंचते। वहीं, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह का कहना है साइबर ठगी से बचने को जागरूक किया जाता है। शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

Next Story