Begin typing your search above and press return to search.
State

झांसी--दूसरे दिन भी पकडे गए चार मुन्ना भाई ,चारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Saurabh Mishra
28 Jun 2023 4:51 PM IST
झांसी--दूसरे दिन भी पकडे गए चार मुन्ना भाई ,चारो को पुलिस ने किया गिरफ्तार
x

झांसी -- यूपीएसएसएससी द्वारा आयोजित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी और समाज कल्याण पर्यवेक्षक परीक्षा 2018 की पुनर्परीक्षा में दूसरे दिन 4 सॉल्वर पकड़े गए हैं। इन सभी के खिलाफ शहर के तीन थानों में मुकदमा कराया गया है।उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित इस परीक्षा में सोमवार को भी एक सॉल्वर आर्य कन्या इंटर कॉलेज में पकड़ा गया था। ऐसे में मंगलवार को प्रशासनिक मशीनरी और अलर्ट हो गई थी। सभी परीक्षार्थियों का परीक्षा कक्ष में पहुंचने से पहले आर्टीफिशियल इंटेलीजेंस की मदद से चेहरा और आंखें स्कैन की गईं। इनका मिलान सॉफ्टवेयर में दर्ज अभ्यर्थी के डाटा से किया गया। पहली पाली में तो एक भी सॉल्वर नहीं पकड़ा गया मगर दूसरी पाली में तीन केंद्रों में चार छात्र सॉफ्टवेयर पर संदिग्ध पाए गए। अभ्यर्थी के प्रवेश पत्र पर लगी फोटो से सॉल्वर के चेहरे का मिलान नहीं हो रहा था। ऐसे में एजेंसी की तरफ से तुरंत जिला प्रशासन और केंद्र व्यवस्थापक को इसकी जानकारी दी गई। मौके पर ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापक ने सॉल्वर को दबोच लिया।एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि कुलदीप सरस्वती इंटर कॉलेज में दो सॉल्वर पकड़े गए हैं। यहां परीक्षा के लिए फतेहपुर के जैनेंद्र कुमार और हमीरपुर का विजय कुमार पंजीकृत थे। जैनेंद्र की जगह बिहार का अरवल निवासी गुंजन कुमार और विजय के स्थान पर कानपुर देहात के भोगनीपुर का रहने वाला जयदीप सिंह परीक्षा दे रहा था। वहीं, कानपुर देहात निवासी अभिषेक सचान का ज्ञान स्थली पब्लिक स्कूल में सेंटर पड़ा था। इसकी जगह पर बिहार शरीफ का आशुतोष कुमार परीक्षा दे रहा था। वहीं, एसबी इंटर कॉलेज में अभ्यर्थी हमीरपुर नीरज कुमार की जगह भी गोरखपुर का आदर्श श्रीवास्तव परीक्षा दे रहा था। सभी सॉल्वर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।परीक्षार्थियों की तरह चारों सॉल्वर केंद्र पर परीक्षा देने के लिए बैठ गए थे। सवा घंटे तक इन्होंने परीक्षा दे भी दी। डीआईओएस डॉ. ओपी सिंह ने बताया कि सवा चार बजे सभी चारों संदिग्ध छात्रों के बारे में सूचना मिली। इसके तुरंत बाद ही सभी को पकड़ लिया गया।



Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story