Begin typing your search above and press return to search.
State

मोदीनगर जाने वाली कार को जेसीबी ने मारी टक्कर, चालक फरार, तीन घायल

Nandani Shukla
12 Nov 2024 2:40 PM IST
मोदीनगर जाने वाली कार को जेसीबी ने मारी टक्कर, चालक फरार, तीन घायल
x

कार में टक्कर मारकर जेसीबी चालक हुआ फरार

मोहसिन खान

गाजियाबाद। मोदीनगर के निवाड़ी क्षेत्र के मार्ग पर कूतपुर मवी के पास देर रात तेज रफ्तार जेसीबी ने एक कार को टक्कर मार दी, जिसमें सवार परिवार के तीन लोग घायल हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। टक्कर मारने के बाद जेसीबी चालक फरार हो गया। पुलिस ने जेसीबी को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है।

कस्बा पतला निवासी विनय कुमार अपने परिवार के साथ मोदीनगर गए थे। सोमवार रात करीब 9 बजे वे मोदीनगर से कस्बा पतला लौट रहे थे। जब वे मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग पर गांव याकूतपुर मवी पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार जेसीबी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार में सवार तीन लोग घायल हो गए, लेकिन उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी को कब्जे में ले लिया, लेकिन चालक फरार हो गया। पुलिस ने जेसीबी के नंबर के आधार पर चालक की तलाश शुरू कर दी है।

एसीपी मोदीनगर ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है, लेकिन यदि ऐसा कोई मामला है, तो जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Next Story