Begin typing your search above and press return to search.
x
गाजियाबाद। लाल बहादुर शास्त्री हॉकी स्टेडियम में चल रहे पहले गंगाराम मैमोरियल किक्रेट टूर्नामेंट में जवाहर लाल नेहरू युवा केंद्र ने आसान जीत दर्ज की। टीम ने बैलर किक्रेट अकैडमी को 166 रन से हराकर दो अंक प्राप्त किए। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 9 विकेट पर 264 रन बनाए। अरनव चौधरी ने 50 रन, अंकित वर्मा ने 39 रन, कृष्ण यादव ने 36 रन बनाए। राघव, अक्षत सिंह जादौन व राजवंश ने 2. 2 विकेट प्राप्त किए। जवाब में बैलर क्रिकेट अकैडमी 31 ओवर में 98 बनाकर आउट हो गई। राघव ने 32 रन व अक्षत सिंह ने 14 रन का योगदान दिया। मैन ऑफ द मैच कृषंग गिरि ने चार विकेट व ध्रुव शर्मा ने दो विकेट लिए।
Tagsgaziabad
Neeraj Jha
Next Story