Begin typing your search above and press return to search.
State

जनता दरबार: सीएम योगी ने गोरखपुर में सुनी फरियाद, बोले- किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे

Abhay updhyay
31 July 2023 12:28 PM IST
जनता दरबार: सीएम योगी ने गोरखपुर में सुनी फरियाद, बोले- किसी के साथ अन्याय नहीं होने देंगे
x

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को दो टूक निर्देश दिया है कि किसी की जमीन पर अवैध कब्जा करने वालों, कमजोरों को उजाड़ने वालों को किसी भी हालत में बख्शा न जाए. उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए।' किसी के साथ अन्याय नहीं होने देने और सभी के जीवन में खुशहाली लाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।सीएम योगी ने सोमवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन के दौरान ये निर्देश दिये. इस दौरान मुख्यमंत्री करीब 400 लोगों से मिले. वह गोरखनाथ मंदिर परिसर के महंत दिग्विजयनाथ स्मृति भवन के सामने कुर्सियों पर बैठे लोगों के पास खुद पहुंचे और एक-एक कर सभी की समस्याएं सुनीं.उन्होंने सभी को आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में किसी के साथ कोई अन्याय नहीं होगा. सभी के प्रार्थना पत्रों को संबंधित अधिकारियों को सौंपते हुए त्वरित एवं संतोषजनक निस्तारण के निर्देश देने के साथ ही लोगों को आश्वस्त किया कि सरकार हर पीड़ित की समस्या के समाधान के लिए कृतसंकल्प है।

जनता दर्शन में मुख्यमंत्री के सामने कई लोग इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे. सीएम योगी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इलाज के लिए सरकार पूरी मदद करेगी. मुख्यमंत्री ने उनके आवेदन अधिकारियों को सौंपते हुए निर्देश दिया कि इलाज से संबंधित प्राक्कलन की प्रक्रिया यथाशीघ्र पूरी कर सरकार को उपलब्ध करायी जाये.उन्होंने राजस्व एवं पुलिस से संबंधित मामलों को पूरी पारदर्शिता एवं निष्पक्षता के साथ निस्तारित करने के निर्देश देते हुए कहा कि किसी के साथ अन्याय न होने पाये। संवेदनशील व्यवहार अपनाकर प्रत्येक पीड़ित की मदद की जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में कुछ लोगों की रोजगार संबंधी समस्या पर सकारात्मक आश्वासन देते हुए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story