Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में छात्रों की कला और संस्कृति का जश्न

Nandani Shukla
21 Dec 2024 6:23 PM IST
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में छात्रों की कला और संस्कृति का जश्न
x

- छात्रों ने नुक्कड़ नाटक डांस फैशन शो मैं लिया भाग

मोहसिन खान

गाजियाबाद। जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट में शनिवार को अपना प्रमुख सांस्कृतिक और प्रतिभा प्रदर्शन कार्यक्रम मर्केटो 2024- द फिएस्टा का आयोजन किया गया।उद्घाटन समारोह के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें डॉ.प्रद्युम्न पांडे (मैन्युफैक्चरिंग एचआर हेड,हीरो मोटोकार्प),नीरज मेहरा (वीपी एचआर-एपीएसी एमई और यूके, इंफोगेन)और सौरभ मिश्रा (टैलेंट एक्विजिशन मैनेजर,सोप्रा वैकिंग सॉफ़्टवेयर) ने उपस्थिति दर्ज की। सत्र में शांति और एकता के प्रतीक कबूतरों को उड़ाना और उत्सव का प्रतीक गुब्बारों को उड़ाना जैसे कार्यक्रमों ने समापन समारोह को रंगीन बना दिया।

इस कार्यक्रम में कई आकर्षक प्रदर्शनियां लगाई गईं। छात्रों ने नुक्कड़ नाटक, बिजनेस प्लान, पोस्टर मेकिंग, फैशन शो, डांस, बैटल ऑफ बैंड्स, वेवी शो, स्टार्टअप फेयर, गायन प्रतियोगिता और वाद्य यंत्र बजाने जैसी विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया।

Next Story