- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- जय दीक्षित को बनाया...
जय दीक्षित को बनाया गया उपभोक्ता व्यवस्था निवारण फोरम का नामित सदस्य
गाजियाबाद। कंफेडरेशन ऑफ आरडब्ल्यूए, उत्तर प्रदेश के महासचिव, यूनाईटेड फोरम ऑफ ट्रांस हिंडन एसोसिएशन के संयोजक और पुरबिया जन कल्याण परिषद के राष्ट्रीय प्रवक्ता जय दीक्षित को उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग, उत्तर प्रदेश शासन ऊर्जा विभाग के उपभोक्ता व्यवस्था निवारण फोरम (सीजीआरएफ) का मंडल स्तरीय प्रथम नामित सदस्य बनाया गया है। विद्युत नगरीय वितरण मंडल-द्वितीय, गाजियाबाद के मंडल स्तरीय फोरम में अधीक्षण अभियंता अखिलेश सिंह, पूर्व आईपीएस प्रेम प्रकाश समेत कुल 5 सदस्य है। फोरम का कार्यकाल तीन वर्ष का होगा और संपूर्ण ट्रान्स हिंडन का क्षेत्र इस मंडल के अधीन रहेगा।
जय दीक्षित विगत 16 वर्षो से साहिबाबाद की जनसमस्याओं को लेकर मुखर रहे हैं। उत्तर प्रदेश सरकार के ऊर्जा विभाग ने विद्युत उपभोक्ताओं के हित में फोरम का गठन करते हुए गाजियाबाद नागरीय वितरण मंडल-द्वितीय के सीजीआरएफ फोरम में प्रथम नामित सदस्य की जिम्मेदारी सौंपी है। गाजियाबाद विद्युत वितरण- 2 के सभी डिवीजनों के विद्युत उपभोक्ताओं की बिजली मीटर, बढ़े बिल और अन्य शिकायतों/समस्याओं का फोरम के अन्य सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ सामंजस्यता बिठाते हुए निष्पक्ष निष्पादन संभव हो सकेगा जिससे गाजियाबाद सर्किल-2 अंतर्गत आने वाले सभी उपभोक्ताओं को फोरम का उचित लाभ मिल सकेगा। उपभोक्ताओं को अपनी समस्या और शिकायतों को लेकर इधर उधर भटकना एवं परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा।