- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- Ghaziabad lawyers...
Ghaziabad lawyers strike news: वकीलों की अंदरूनी लड़ाई, दो गुटों के बीच हड़ताल जारी
- जिला जज जब तक नहीं हटते है रहेगी हड़ताल
मोहसिन खान
गाजियाबाद। वकीलों की हड़ताल को लेकर एक गुट दो फाड़ में बंट गया है। हड़ताल को लेकर टकराव की स्थिति बनी हुई है। धरना जारी रहेगा। हड़ताल को लेकर बन रही टकराव की स्थिति के बीच बृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं का रुख फिर से बदला दिखाई दिया। अध्यक्ष दीपक शर्मा और सचिव अमित नेहरा धरने में अधिवक्ताओं के बीच पहुंचे। इस दौरान अधिवक्ताओं के दो पक्षों में तीखी नोकझोंक भी हुई लेकिन बाद में सुलह का रास्ता निकला और तय किया गया कि जब तक जिला जज को हटाया नहीं जाता तब तक धरना जारी रहेगा।
फिलहाल, चार दिन तक धरना चलने की सहमति बनी है। इसके बाद आगे की रणनीति तय की जाएगी। हड़ताल खत्म करने के मुद्दे को लेकर उपजे विवाद में अध्यक्ष और सचिव कुछ भी बोलने से बचते हैं। दीपक शर्मा ने बताया कि शाम तक पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी। वह अधिवक्ताओं के हित में खड़े हैं।
बता दे की 29 अक्टूबर को कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं पर लाठीचार्ज किया गया था। अधिवक्ता जिला जज को हटाने की मांग कर रहे हैं। इस मामले में दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई की मांग को लेकर हड़ताल कर रहे हैं।