Begin typing your search above and press return to search.
State

दरोगा ने दिखाई मानवता, बेजुबान पशुओं को खिलाया खाना

Neelu Keshari
20 Jun 2024 11:55 AM IST
दरोगा ने दिखाई मानवता, बेजुबान पशुओं को खिलाया खाना
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। अगर इंसान को इंसानियत और मानवता का फर्ज अदा करना आता है तो वह कभी भी इस कार्य को करना नहीं भूलता। इसी कड़ी में देखा गया कि मसूरी थाना में तैनात एक अंडर ट्रेनिंग दरोगा राहुल सिंह ने बेजुबान पशु और बंदरों को खाना खिलाने का कार्य किया। जिसकी क्षेत्र में प्रशंसा हो रही है।

दरअसल भीषण गर्मी से आमजन परेशान हैं। गर्मी में लोग त्राहि त्राहि से ग्रस्त हैं और तपिश कम होने के जगह लगातार बढ़ती जा रही है। मौसम की मार से बचने के लिए इंसान तरह-तरह के उपाय कर रहा है लेकिन बेजुबान पशु-पक्षियों में गर्मी से हो रही बेचैनी को दर्शा नहीं पा रहे हैं। ऐसे में ठंडी तासीर के पदार्थ देकर उन्हें राहत दी जा सकती है। एक अंडर ट्रेनी दरोगा मानवता का परिचय दिया है। अंडर ट्रेनिंग दरोगा राहुल सिंह थाना मसूरी क्षेत्र में नाहल चौकी के अंतर्गत वित्तोड़ा मार्ग पर बेजुबान पशु बंदर को खाना और पानी की व्यवस्था कर उन्हें कुछ राहत देने का कार्य किया है। जिसने भी उनका यह कार्य देखा जमकर सराहना की है।

Next Story