Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

नवरात्रि पर महंगाई छूने लगा आसमान! सब्जी, फल और मेवों के बढ़े दाम

Tripada Dwivedi
2 Oct 2024 8:16 AM GMT
नवरात्रि पर महंगाई छूने लगा आसमान! सब्जी, फल और मेवों के बढ़े दाम
x

गाजियाबाद। गाजियाबाद में नवरात्र के चलते फलों, सब्जियों और मेवों के दाम बढ़ गए हैं। पूजन सामग्री सहित किराना से जुड़े सामानों की कीमतों में भी वृद्धि हुई है। पितृ विसर्जन के बाद बाजार में बुधवार से खरीदारी शुरू हुई है। कारोबारियों ने नया स्टॉक मंगा लिया है।

व्यापारियों के अनुसार नारियल के दाम 80 से बढ़कर 240, काजू छह सौ से बढ़कर 850, किशमिश 200 से बढ़कर 300, मखाना 1200 से बढ़कर 1300 रुपये प्रति किलो पहुंच गया है। चिरौंजी 26 सौ से घटकर 22 सौ रुपये पर आ गई है।

कुटू का आटा 80 तो सिंघाड़े का आटा 300 रुपये किलो तक जा पहुंचा है। बारिश के चलते बाजार में कम आवक होने से इस बार कीमतें बढ़ी हैं। लागत निकालने के लिए किसान भी ऊंचे दाम पर फसल बेच रहे हैं। वहीं, कई पर सीमा शुल्क भी बढ़ जाने से कीमतें तेज हो रही हैं।

वहीं सब्जी का दामों में भी उछाल आया है। आलू 20-25 से 35-40 रुपये, पहाड़ी आलू 30-35 से 40-45 रुपये, लौकी 20 से 30 रुपये, धनिया तीन चार सौ से पांच सौ रुपये, मिर्च 40 से 60 रुपये, टमाटर 40 से 50 रुपये प्रति किलो हो गया है। फलों के दामों में सेब का भाव सौ से 120, केला 60 से 80 रुपये प्रति किलो बढ़ गया है।

Next Story