Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गोवा में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 6 मेडल

Tripada Dwivedi
27 May 2024 11:42 AM GMT
गोवा में आयोजित ऑल इंडिया नेशनल कराटे चैंपियनशिप में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के खिलाड़ियों ने जीते 6 मेडल
x

गाजियाबाद। गोवा में आज ओल्ड ऐंकर रिजोर्ट में राष्ट्रीय स्तरीय 3 दिवसीय कराटे चैंपियनशिप आयोजित हुई। यह प्रतियोगिता कराटे-ङू डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन और कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया द्वारा आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न राज्यों से सब जूनियर, कैडेट, जूनियर और सीनियर कैटेगरी के विभिन्न भार तथा आयु वर्गों में 250 खिलाडियों ने हिस्सा लिया और अपना दमखम दिखाया।

इंदिरापुरम कराटे स्कूल के मुख्य कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत ने बताया है कि इस प्रतियोगिता में इंदिरापुरम कराटे स्कूल के 6 खिलाड़ियों ने उत्तर प्रदेश राज्य की कराटे टीम में चयनित होकर उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व किया तथा दो गोल्ड, दो सिल्वर एवं दो ब्रॉन्ज मेडल जीत कर राज्य का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर प्रतिद्वंदियों को जबरदस्त टक्कर देते हुए गोल्ड मेडल जीतने वालों में आध्या भंडारी और रिषा बिष्ट हैं। सिल्वर मेडल जीतने वालों में कुंज कश्यप और वैष्णवी यादव हैं। ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालों में वैष्णवी यादव और अभयम बिस्ट हैं। प्रतियोगिता के आयोजक एवं कराटे एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के हेड कोच जयदेव शर्मा और 8 बाल लगातार नेशनल गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके पारितोष शर्मा ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया और उत्तर प्रदेश कराटे टीम कोच पुष्पेन्द्र सिंह रावत को अवार्ड देकर सम्मानित किया।

Next Story