- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- चढ़ते तापमान से बढ़ी...
गाजियाबाद। एनएच 9 पर एक चलती कार में आग लग गई। साथ ही कुछ ही दूरी पर एक मिनी बस भी डिवाइडर से टकराकर पलट गई। दोनों घटनाओं की जानकारी तत्काल अग्निशमन विभाग और पुलिस को दी गई। मिनी बस पलटने से उसके अंदर लगभग 15 लोग फंस गए और वहां चीख पुकार मच गई। कुछ ही देर में मौके पर पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पहुंच गई।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि गाजियाबाद स्थित छीजारसी के पास गाड़ी में आग तथा छीजारसी कट से लगभग 300 मीटर आगे एनएच-24 पर बस पलट गई। दोनों घटनाओं की सूचना फायर स्टेशन वैशाली को दी गई। अग्निशमन द्वितीय अधिकारी सहित दो फायर टैंडर व डिजास्टर वैन मय यूनिट घटनास्थल के लिए रवाना हुए। फायर सर्विस का एक फायर टैंडर तथा डिजास्टर वैन पलटी हुई बस के लिये निकले तथा एक फायर टेंडर गाड़ी में आग लगी सूचना पर पहुंचा। जहां नोएडा सैक्टर-58 के फायर स्टेशन की यूनिट ने गाड़ी की आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया था। जिसका रेजिस्टेशन नम्बर-UP80FF 7531 है। यह मारुति कम्पनी की आर्टिगा गाड़ी थी। उसके आगे एक मिनी बस पलटी हुई थी। उसमे आग नही थी जिसको ट्रैफिक पुलिस द्वारा क्रैन की मदद से सीधा कराया गया। गाड़ी गुड़गांव से मेरठ बारात लेकर जा रही थी। इसमें 15 लोग मामूली रूप से घायल हुए है। जिन्हें उपचार के लिए नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।