Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

फर्जी दस्तावेज के सहारे फ्लैट कब्जाने की घटना, पुलिस जांच में जुटी

Nandani Shukla
25 Nov 2024 4:24 PM IST
फर्जी दस्तावेज के सहारे फ्लैट कब्जाने की घटना, पुलिस जांच में जुटी
x

गाजियाबाद। कौशांबी थाना क्षेत्र के बी-ब्लॉक निवासी बुजुर्ग सरलेश अग्रवाल की तहरीर पर पुलिस ने महिला सहित दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि तीनों ने बुजुर्ग महिला के बंद पड़े फ्लैट पर फर्जी दस्तावेज तैयार कर कब्जा कर लिया और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी।

सरलेश अग्रवाल ने बताया कि पति की मौत के बाद वह अपने फ्लैट में अकेले रह रही थीं। कुछ समय पहले उनकी तबीयत खराब होने के कारण वह गुरुग्राम अपनी बेटी के पास रहने चली गई थीं। कुछ दिन पहले उनके पड़ोसियों ने बताया कि उनके फ्लैट में कुछ लोग आकर रहने लगे हैं। जब वह बेटी के घर से वापस आईं और फ्लैट पर पहुंची, तो वहां विजय मोंगा, सौरभ मोंगा और वेदिता सचदेवा नामक तीन लोग मिले। जब उन्होंने आरोपियों से फ्लैट खाली करने को कहा, तो आरोपियों ने उनसे फ्लैट पर कब्जा करने की बात कही।

बुजुर्ग महिला ने जब मामले की जांच करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने फ्लैट की पावर ऑफ अटर्नी के फर्जी दस्तावेज तैयार करवा लिए थे और विद्युत कनेक्शन भी अपने नाम करवा लिया था। आरोप है कि आरोपियों ने पीड़िता पर पिस्टल तानकर जान से मारने की धमकी भी दी। पीड़िता ने इसकी शिकायत कौशांबी थाना पुलिस से की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

कौशांबी थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, और जांच के बाद दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Next Story