पीएसी पश्चिमी जोन की 23वीं अंतर वाहिनी कंप्यूटर प्रतियोगिता-2024 का शुभारंभ
मोहसिन खान
गाजियाबाद। 23वीं अन्तर वाहिनी पीएसी पश्चिमी जोन कम्प्यूटर प्रतियोगिता 2024 का शुभारंभ मुख्य अतिथि चारू निगम(IPS), सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद ने आज गुरुवार को किया। मुख्य अतिथि ने पीएसी पश्चिमी जोन के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करने के बाद अपने संबोधन में प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली सभी टीमों के टीम मैंनेजर/खिलाड़ियों को उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन और खेल भावना के प्रति जागरूक करते हुए प्रोत्साहित किया।
कम्प्यूटर प्रतियोगिता के प्रारम्भ होने से पूर्व मेजबान टीम 47वीं वाहिनी पीएसी के कप्तान आरक्षी रवि कुमार ने उक्त प्रतियोगिता में सम्मिलित होने वाली पीएसी पश्चिमी जोन की छठवीं, आठवीं, नौवीं,15वीं, 23वीं, 24वीं, 28वीं, 38वीं, 41वीं, 43वीं, 44वीं, 45वीं और 49वीं वाहिनी पीएसी के सभी खिलाड़ियों को प्रतियोगिता में खेल भावना से खेलने के लिए शपथ दिलाई गई। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में कम्प्यूटर से संबंधित लिखित व प्रयोगात्मक व्यक्तिगत व सामूहिक स्पर्द्धाओं का आयोजन किया जाना है, जिसमे प्रत्येक वाहिनी की टीम से दो-दो खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। इसी क्रम में आज प्रथम दिन चारू निगम(IPS), सेनानायक 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद के निर्देशन में अन्विता उपाध्याय सहायक सेनानायक 47वीं वाहिनी गाजियाबाद और दलवीर सिंह सहायक सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर की उपस्थिति में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की परीक्षा कराई गई।
इस अवसर पर अन्विता उपाध्याय सहायक सेनानायक, दलवीर सिंह सहायक सेनानायक 49वीं वाहिनी पीएसी गौतमबुद्धनगर, सूबेदार मेजर, महेश सिंह, सहायक शिविरपाल, चेतराम मीणा, आरटीसी प्रभारी राजपाल सिंह, पीसी मुर्शद खान, पीसी मोमराज सिंह, पीसी कुलदीप नागर और वाहिनी के अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।