Begin typing your search above and press return to search.
State

भारत विकास परिषद इंदिरापुरम का अधिष्ठापन समारोह संपन्न

Neeraj Jha
26 March 2024 4:13 PM IST
भारत विकास परिषद इंदिरापुरम का अधिष्ठापन समारोह संपन्न
x


गाजियाबादभारत विकास परिषद इंदिरापुरम शाखा द्वारा शिप्रा श्रृष्टि सोसायटी के कम्युनिटी हॉल में शाखाअधिष्ठापन समारोह एवं होली मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

2024-25 सत्र के लिए नई कार्यकारिणी का अधिष्ठापन समारोह संपन्न हुआ। प्रांतीय कार्यकारिणी के महासचिव कवित बंसल ने शाखा अध्यक्ष के लिए विनिता वाजपेयी, सचिव पद पर रविन्दर तिवारी, कोषाध्यक्ष पद पर नरेन्द्र श्रीवात्सव, महिला संयोजिका पद पर रिचा वालिया एवं संस्था के सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई।

सदस्यों ने होली के गीतों कविताओं एवं श्रीराधा कृष्ण जी के रूप में झांकियों दा्रा गीत संगीत कार्यक्रम में होली भजनों के साथ फूलों की होली खेलते हुए एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दी । इस कार्यक्रम में सदस्यों की संख्या 120 के आसपास रही।

कार्यक्रम में प्रांतीय अध्यक्ष 2023-24 पंकज सक्सेना, वित सचिव मुक्ता अगर्वाल, प्रांतीय महिला संयोजिका तरूणा शर्मा, जिला कॉर्डिनेटर लोकेश शर्मा,प्रांतीय चेयरपर्सन वरिष्ठ जन सम्मान विनेश सिंह,हरीश मिश्रा, लोकेन्द्र श्रीवास्तव, सुधा कपूर,अरूण शर्मा, प्रातीय सेवा प्रमुख हेमन्त वाजपेयी, सुमित त्यागी, विश्वदीप त्यागी, नीरज त्यागी, अजय वालिया, माघवी शर्मा उपस्थित रहे। मंच संचालन पूर्व सचिव नीरज सक्सैना ने किया।

Next Story