Begin typing your search above and press return to search.
State

मानसून के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने की तैयारियों में जुटा

Neelu Keshari
18 Jun 2024 5:46 PM IST
मानसून के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने की तैयारियों में जुटा
x

नेहा सिंह तोमर

गाजियाबाद। इन दिनों भीषण गर्मी पड़ रही है। जून या जुलाई के पहले सप्ताह में मानसून आने की संभावना है इसके बाद बारिश का मौसम आ जाएगा। जिसके चलते बड़ी संख्या में मच्छर जनित बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। आगामी मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग लोगों को मच्छरों के प्रकोप से बचाने की तैयारियों में जुट गया है। इसी कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने आर-आर टीमों का गठन किया है जो जिले के संवदेनशील क्षेत्रों में सर्वे करेंगी। जहां गत वर्षो में सबसे अधिक मच्छर जनित बीमारियों का प्रकोप फैला था। साथ ही जिन क्षेत्रों में सबसे डेंगू लार्वा की ब्रीडिंग पाई गई थी, वहां भी लगातार अभियान चलाया जाएगा। ताकि इन मच्छरों की ब्रीडिंग को रोका जा सके।

जिला मलेरिया अधिकारी जीके मिश्रा ने बताया कि बारिश शुरू होने से पहले जिले के संवेदनशील इलाकों में सर्वे करने के साथ लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। जिससे मच्छरों के प्रकोप को रोका जा सके ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारी न फैलें। जिले में डेंगू के लिए 43 संवेदनशील क्षेत्र चिन्हित किए गए हैं। इन इलाकों में हर साल डेंगू के 10 या उससे ज्यादा मरीज मिलते हैं। लोगों को बताया जा रहा है कि छतों पर पड़े कबाड़ जैसी वस्तुओं को हटा दें, जिनमें बारिश का पानी जमा होने की आशंका हो। इसके अलावा घर और आसपास सफाई रखें। कूलरों में नियमित रूप से दवा डालें और उनकी सफाई भी करते रहें। घर की छतों पर पक्षियों को पानी पिलाने के लिए रखे गए बर्तनों को सप्ताह में एक बार जरूर साफ करें। एसी और फ्रिज की सफाई के लिए भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जुलाई में संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरु हो जाएगा जिसके बाद 14 विभाग मिलकर डेंगू की रोकथाम के लिए काम करेंगे।

Next Story