Begin typing your search above and press return to search.
State
अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में सीएम योगी बोले- अभाव और अशिक्षा समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं
Neelu Keshari
12 Sept 2024 2:00 PM IST
x
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गुरुवार को सरोजिनी नगर स्थित अटल आवासीय विद्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम योगी ने प्रदेश के सभी 18 मंडलों में बने अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 की शुरुआत की।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अटल जी हमेशा कहते थे कि जो समाज अशिक्षा से लड़ सकता है, उसे सुरक्षित और समृद्ध बनने से कोई नहीं रोक सकता। अभाव और अशिक्षा समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं। अभाव गरीबी, अकर्मण्यता, अराजकता, भ्रष्टाचार और आंतरिक विभाजन से आता है। ऐसी स्थिति में जंगलराज, अराजकता और असुरक्षा भी होगी। जब किसी समाज को सही दिशा में नेतृत्व नहीं मिलता है, तो अशिक्षा तेजी से फैलती है।
Next Story