Begin typing your search above and press return to search.
State

राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर! तुरंत करवा ले राशन कार्ड का ई-केवाईसी वर्ना कट सकता है नाम

Neelu Keshari
27 July 2024 2:28 PM IST
राशन कार्ड लाभार्थियों के लिए जरूरी खबर! तुरंत करवा ले राशन कार्ड का ई-केवाईसी वर्ना कट सकता है नाम
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में 8500 अंत्योदय राशनकार्ड और 457802 पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिस पर कुल 2050426 लाभार्थी प्रत्येक माह खाद्यान्न से लाभांवित होते हैं। जिला पूर्ति अधिकारी अमित कुमार तिवारी ने बताया कि राशनकार्ड के समस्त सदस्यों की ई-केवाईसी कराये जाने का आग्रह लगातार राशन कार्ड लाभार्थियों से किया जा रहा है।

शासन ने ई-केवाईसी पूर्ण कराये जाने की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लाभार्थियों द्वारा ई केवाईसी नहीं करायी गई। शासन द्वारा शीघ्र ई-केवाईसी पूर्ण कराये जाने के निर्देश लगातार दिये जा रहे हैं, बावजूद इसके भी जनपद में लगभग 500000 लाभार्थियों द्वारा ही अपने राशनकार्ड में ई-केवाईसी करायी गई है। अभी भी जनपद में लगभग 1500000 लाभार्थियों द्वारा अपने राशनकार्ड में ई-केवाईसी कराया जाना बाकी है। जनपद के समस्त कार्डधारकों से पुनः अपील की जाती है कि अपने विक्रेता के यहां तुरंत अपना आधार कार्ड और राशन कार्ड ले जाकर अपने परिवार के समस्त सदस्यों / यूनिटों की ई-केवाईसी पूर्ण करा लें, ताकि भविष्य में राशन प्राप्त करने में कोई समस्या न हो।

राशन कार्ड धारक के प्रत्येक सदस्य को ई-केवाईसी करवाना जरूरी है। यदि किसी कारणवश आपके राशन कार्ड में ई-केवाईसी नहीं हो पाती है, तब इस दशा में नजदीकी आधारकार्ड सेंटर से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें। इसके बाद विक्रेता के यहां जाकर ई-केवाईसी अवश्य करायें। शासन द्वारा इस प्रक्रिया से प्रत्येक सदस्य की जांच करवायी जा रही है, जो भी कार्डधारक / सदस्य ई-केवाईसी नहीं करवायेगा उनकी जांच संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/ पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से करवाये जाने के बाद राशनकार्ड से नाम हटाया जा सकता है।

Next Story