तालाब की जमीन पर फर्जी दस्तावेज से अवैध निर्माण, जांच शुरू
गाजियाबाद। थाना विजयनगर क्षेत्र के डूंडाहेड़ा में सरकारी जमीन पर बन रहे मकान का निर्माण कार्य महापौर ने बंद कराया। उन्होंने लोगों की शिकायत पर कार्रवाई कराई और सरकारी जमीन पर कब्जा करने वालों को चेतावनी दी है।
महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि डूंडाहेड़ा गांव में स्थित राजस्व अभिलेख में तालाब की भूमि दर्ज है। यह मोहल्ला सेन विहार गली नंबर चार के अंत में है। तालाब पर कुछ लोग फर्जी दस्तावेजों के आधार पर कब्जा कर मकान बना रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर उन्होंने संज्ञान लिया और निगम अधिकारियों से वार्ता कर संपत्ति विभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा। संपत्ति विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर मकान का काम बंद कराया और दस्तावेजों की जांच की। महापौर ने कहा कि निगम की जमीन पर कब्जा नहीं होने दिया जाएगा और ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी बताया कि कई जगहों पर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है, लेकिन सभी जगहों से जमीन को कब्जामुक्त करवा लिया जाएगा। पूर्व में भी कई जगहों से जमीन खाली कराई गई है और इसके बाद चारदीवारी या तारबंदी कराई जाएगी।