- Home
- /
- राज्य
- /
- उत्तर प्रदेश
- /
- देंगे वोट तो मिलेगा...
देंगे वोट तो मिलेगा अफोर्डप्लान हेल्थ कार्ड, यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी ने किया एलान
गाजियाबाद। गाजियाबाद में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए यशोदा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल कौशांबी मतदान करने वाले मतदाता को फ्री अफोर्डप्लान हेल्थ कार्ड देने का एलान किया है। हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ पी एन अरोड़ा ने आज दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह एलान किया है।
चेयरमैन डॉ पी एन अरोड़ा ने बताया कि लोकतंत्र को मजबूती जनता जनार्दन ही दे सकती है। इसके लिए हर व्यक्ति अपने-अपने तरीके से प्रयास कर सकता है। चुनाव हमारे लिए किसी पर्व से कम नहीं है, यह हमारे देश की दशा और दिशा बदलने वाला है। ज्यादा से ज्यादा वोट डालकर हम अपने देश को सशक्त बना सकते हैं। इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से वोट डालने की अपील की जा रही है। जो भी मतदाता वोट डालने के बाद नीली स्याही दिखाएगा उसे फ्री अफोर्डप्लान हेल्थ कार्ड दिया जायेगा।
साथ ही उन्होंने अपील करते हुए कहा कि चुनाव में अधिक से अधिक लोग मतदान करें। इसके लिए अस्पताल प्रशासन ने एक नई पहल की है जिससे हमें उम्मीद है कि मतदान के दिन भारी संख्या में लोग वोट करेंगे।