Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

बर्फीली हवाओं ने फिर काशी में बढ़ा दी गलन, पारा लुढ़कने से लोगों को कंपा रही ठंड

Ruchi Sharma
12 Jan 2024 5:27 AM GMT
बर्फीली हवाओं ने फिर काशी में बढ़ा दी गलन, पारा लुढ़कने से लोगों को कंपा रही ठंड
x

बर्फीली हवाओं ने वाराणसी समेत आसपास के जिलों में गलन बढ़ा दी है। सर्दियों की छुट्टी के बाद स्कूल भी खुल गए हैं। हालांकि स्कूलों की टाइमिंग बदली है। मौसम में बदलाव की वजह से तापमान दस डिग्री सेल्सियस से कम हो गया।

पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं ने एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल दिया है। दिन में धूप तो हो रही है लेकिन पछुआ हवाओं में नमी अधिक होने से उसका असर नहीं दिख रहा है। जिसका परिणाम यह हुआ कि गुरुवार को गलन बढ़ गई।

मौसम में बदलाव की वजह से पिछले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई जबकि न्यूनतम तापमान भी तीन डिग्री सेल्सियस कम हो गया। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अगले तीन-चार दिन तक ऐसे ही मौसम रहने के आसार हैं।

नए साल के पहले सप्ताह में तेज हवाओं के चलने, बारिश के बाद दूसरे सप्ताह के शुरूआत में दो-तीन दिन अच्छी धूप होने से लोगों ने थोड़ी राहत महसूस की। अब गुरुवार से फिर से मौसम बदलने से हर कोई परेशान हो गया। सुबह करीब 10 बजे तक धूप नहीं निकली लेकिन 10 बजे के बाद हल्की धूप निकलनी शुरू हुई। दिन में धूप रहने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मिली।

तापमान में उतार-चढ़ाव की बात करें तो एक बार फिर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया। बुधवार को अधिकतम तापमान अधिकतम 23.0 डिग्री सेल्सियस की जगह गुरुवार को 19.2 और न्यूनतम तापमान 12.5 से कम होकर 9.5 पहुंच गया।

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पहाड़ों पर बर्फबारी के कारण ही मौसम में बदलाव हुआ है। नम पछुआ हवाएं भी चलते रहने और तापमान में कमी के आसार हैं।

Ruchi Sharma

Ruchi Sharma

    Next Story