Begin typing your search above and press return to search.
State

कार चला रहे पति ने पोल में मार दी टक्कर, पत्नी और बेटे की जिंदा जलकर मौत

Neelu Keshari
27 April 2024 1:37 PM IST
कार चला रहे पति ने पोल में मार दी टक्कर, पत्नी और बेटे की जिंदा जलकर मौत
x

कासगंज, उत्तर प्रदेश। कासगंज के कैनाल रूट बाईपास पर बृहस्पतिवार की रात दर्दनाक हादसा हो गया है। यहां पर एक कार बेकाबू होकर बिजली के पोल से टकरा गई। इसकी वजह से कार आग का गोला बन गई। इस दर्दनाक हादसे में कार सवार मां और मासूम बेटा जिंदा जल गए। तो वहीं पति गंभीर रूप से झुलस गया। फिर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका उपचार किया जा रहा है। बता दें कि दंपती बरेली से मथुरा दर्शन के लिए जा रहे थे।

पत्नी मीना और ढाई माह के बच्चे को खो चुका आशीष ने घटना के संबंध में बताया कि जैसे ही पोल से कार टकराई। उसके बाद पलक झपकते ही पहले धुआं सा उठा और उसके साथ तेज आग की लपटें उठने लगी। इसके बाद वह समझ नहीं पा रहा था कि वह क्या करें और कैसे करें। उसने पत्नी और बच्चे को बचाने की कोशिश की लेकिन आग की लपटें इतनी तेज उठीं कि वह कुछ भी नहीं कर सका।

इस हादसे के समय आशीष खुद गाड़ी चला रहा था जबकि उसकी पत्नी और उसके बच्चे पीछे की सीट पर बैठे हुए थे।

Next Story