Begin typing your search above and press return to search.
State

प्रशासन की कार्यशैली से आहत पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी

Neelu Keshari
24 Jun 2024 6:25 PM IST
प्रशासन की कार्यशैली से आहत पीड़ित ने दी आत्मदाह की चेतावनी
x

संदीप विश्वकर्मा (सिटीजन रिपोर्टर)

गाजियाबाद। गाजियाबाद के मोदीनगर में ग्राम खंजरपुर स्थित भूमि से जुड़ा है, जहां खसरा नंबर 140 संदीप चौहान के नाम पर दर्ज है और खसरा नंबर 141 में सरकारी भूमि पर कुछ लोगों को पट्टा आवंटित किए गए हैं।

पीड़ित का आरोप है पट्टा धारक ने खसरा नंबर 140 की भूमि को कब्जा करके 141 में शामिल कर लिया है और जब पीड़ित अपने मजदूरों से दीवार करा रहा था तो दबंग पट्टा धारक ने पुलिस से सांठगांठ करके पीड़ित के खिलाफ एससी एसटी सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

पीड़ित कई महीनों से तहसील प्रशासन के चक्कर काट रहा है लेकिन प्रशासन उसकी सुनने के लिए तैयार नहीं है। तहसील प्रशासन की कार्यशैली से परेशान होकर पीड़ित ने आगामी संपूर्ण समाधान दिवस में आत्मदाह की चेतावनी दी है। बता दें कि पूर्व में भी किसान सुशील ने प्रशासनिक अधिकारियों की कार्यशाली से आहत होकर संपूर्ण समाधान दिवस में आत्मदाह की थी।

Next Story