Begin typing your search above and press return to search.
State

घोड़ा बुग्गी स्वामी की नाले में गिरकर मौत, घोड़े की भी गई जान

Nandani Shukla
16 Dec 2024 4:20 PM IST
घोड़ा बुग्गी स्वामी की नाले में गिरकर मौत, घोड़े की भी गई जान
x

-बुग्गी घोड़ा मजदूर रविवार से लापता थे

गाजियाबाद। निवाड़ी थाना क्षेत्र के फॉरेंसिक लैब के निकट नाले में गिरने से घोड़े और बुग्गी स्वामी की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शव को नाले से निकालकर परिजनों को सूचना दी है। परिजनों के अनुरोध पर पंचनामा भरकर पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

पानीपत, हरियाणा निवासी राकेश कुमार (40) घोड़ा बुग्गी चलाने का काम करते थे। वह 10 दिन पहले घोड़े के साथ मोदीनगर आए थे। कस्बा पतला में वह एक ईंट भट्ठे पर काम करते थे। राकेश कुमार रविवार रात से लापता थे। भट्ठे पर कर्मियों ने उनकी तलाश की, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं मिला।

रविवार सुबह लापता होने की सूचना निवाड़ी थाना पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस और कर्मियों ने उनकी तलाश शुरू की। रविवार शाम लगभग पांच बजे मोदीनगर-निवाड़ी मार्ग पर फॉरेंसिक लैब के निकट नाले में बुग्गी को देख लोगों को शक हुआ। पुलिस ने पहुंचकर लोगों की मदद से बुग्गी को नाले से बाहर निकाला, तो देखा कि बुग्गी के पास नाले में घोड़े और बुग्गी के नीचे राकेश कुमार का शव पड़ा था। मामले की सूचना परिजनों को दी गई।

एसीपी मोदीनगर ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि नाले के आसपास झाड़ियां थीं, जिसके कारण सुबह से किसी की नजर नाले की तरफ नहीं पड़ी थी। देर शाम घोड़े और राकेश का शव नाले से बरामद हुआ। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने दोनों का पोस्टमॉर्टम कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए।

Next Story