Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

गाजियाबाद, दिल्ली व गुरुग्राम के लिए चलेगी होली स्पेशल, 22 से 31 मार्च के बीच दौड़ेंगी गाड़ियां

SaumyaV
12 March 2024 12:07 PM IST
गाजियाबाद, दिल्ली व गुरुग्राम के लिए चलेगी होली स्पेशल, 22 से 31 मार्च के बीच दौड़ेंगी गाड़ियां
x

होली के आसपास सभी ट्रेनों में सीट फुल हो चुकी हैं। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने 22 से 31 मार्च के बीच होली स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की हैं। इससे गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

संभल व आसपास के क्षेत्रों से गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम , रेवाड़ी, टनकपुर जाने वाले रेल यात्रियों को रेलवे विभाग ने तोहफा दिया है। अक्सर होली पर घर जाने के लिए ट्रेनों के आरक्षित सीट बुकिंग फुल हो जाती है। इसको देखते हुए रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 22 मार्च से 31 मार्च के बीच चलाई जाएगी।

शहर व आसपास के क्षेत्रों से सैकड़ों की संख्या में गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी और टनकपुर के लिए रेल यात्री जाते हैं। होली पर दिल्ली व रेवाड़ी की तरफ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को वेटिंग फुल की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में रेलवे ने होली स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।

बरेली इज्जतनगर मंडल द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि होली स्पेशल एक्सप्रेस टनकपुर से चंदौसी के रास्ते मदार रेलवे स्टेशन को प्रस्थान करेगी। होली स्पेशल टनकपुर मदार एक्सप्रेस 22 मार्च, 25 मार्च, 27 मार्च और 29 मार्च को टनकपुर से रात 9:25 बजे से चलकर चंदौसी रात 11.25 बजे पहुंचेगी।

यहां से रात 11:30 मिनट पर मुरादाबाद, गाजियाबाद, दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी के रास्ते मदार जंक्शन को प्रस्थान करेगी। वहीं 24 मार्च, 27 मार्च, 29 मार्च और 31 मार्च को मदार जंक्शन से शाम 4:50 से चलकर दिल्ली, गाजियाबाद, मुरादाबाद के रास्ते चंदौसी सुबह 5:10 बजे आएगी और यहां से बरेली के रास्ते टनकपुर सुबह 9:35 बजे पहुंचेगी।

SaumyaV

SaumyaV

    Next Story