Begin typing your search above and press return to search.
State
तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई, एयरबैग खुलने से बची महिला की जान
Tripada Dwivedi
1 Sept 2024 9:00 PM IST
x
गाजियाबाद। लिंकरोड थाना क्षेत्र में एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। वैशाली मेट्रो स्टेशन के सामने से तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में महिला को मामूली चोट आई है।महिला की एयरबैग खुलने से जान बच गई। कार पलटते समय लोगों में अफरातफरी मच गई। वहां पर मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस में तुरंत घटना स्थल पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया। गनीमत रही हादसे के वक्त कार के दोनों एयरबैग खुल गए। लोगों का कहना है कि महिला को मामूली चोट आई है। बड़ा हादसा होने से बच गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Tripada Dwivedi
Next Story