Begin typing your search above and press return to search.
x
उत्तर प्रदेश । आज सूरज की तपिश के कारण उत्तरप्रदेश में भंयकर गर्मी है । शुक्रवार को तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रहा तो वहीं शनिवार को 43 डिग्री सेल्सियस रहा ।
भीषण गर्मी और लू के चलते लोगो को स्वास्थय संबंधी दिक्कतें हो रही है । मौसम विभाग ने 17 मई से लेकर 21 मई हीटवेव का अलर्ट जारी किया है ।
साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी दी है अधिक आवश्यक काम होने पर बाहर जाएं । अधिक समय तेज धूप में रहने पर लू जनित बीमारियों का खतरा रहता है । अगर आप बाहर जाते है तो अपने बचाव के साथ जाए ।
वही गर्मी का समय है तो आने वाले पांच दिनों तक सभी खास ध्यान रखें । समय- समय पानी पीते रहे ।
Sonali Chauhan
Next Story