Begin typing your search above and press return to search.
State

पैरों मे पड़े छालों और जख्मों पर दवाई लगवाने वाले भोलों का स्वास्थ्य कांवड़ कैंप पर लगा तांता

Neelu Keshari
29 July 2024 11:35 AM IST
पैरों मे पड़े छालों और जख्मों पर दवाई लगवाने वाले भोलों का स्वास्थ्य कांवड़ कैंप पर लगा तांता
x

सोनू सिंह

गाजियाबाद। चुंगी नंबर 3 मुरादनगर के स्वास्थ्य कांवड़ कैंप पर पट्टी कराने वाले पैरों मे पड़े छालों और जख्मों पर दवाई लगवाने वाले स्वास्थ्य की जांच कराने वाले भोलों का तांता लग रहा है। कैम्प संचालक बॉबी पंडित, विनोद मिश्रा, राकेश शर्मा, हरकेश त्यागी ने बताया कि कल से पाइप लाइन रोड पर कांवड़ियों की संख्या बहुत बढ़ रही है।

राजस्थान हरियाणा के कांवड़िये बम भोले बम भोले के जयकारो के साथ अपनी मंजिल कि ओर बढ़ रहे थे। काफी भोले जो कैम्प पर विश्राम करने के लिए रुके काफी भोले ऐसे थे जिनके पैरों मे छाले पड़े हुए थे। कुछ भोलों के पैरों और उंगलियों मे जख्म हो गए थे जिसके कारण उन्हें चलने मे दिक्कत हो रही थी। ऐसे भोलों को कैंप मे लगे स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों द्वारा जांच कराई गई, जख्मों पर दवाई लगा कर पट्टी कराई गई और जांच कर भोलों को दवाई दी गई। बबली सीएचो, ज्योति एएनएम, प्रियंका एइनएम कीर्ति सीएचो किरण सीएचो आदि और एक एम्बुलेंस 24 घंटे भोलों की सेवा मे लगी हुई है।

Next Story