Begin typing your search above and press return to search.
State

हरदोई--AI के जरिए बेसिक के बच्चे सीख रहे कविताएं एवं पहाड़े, शिवेंद्र ने तैयार किए AI शिक्षक

Saurabh Mishra
13 July 2023 11:33 AM IST



हरदोई-- टेक्नोलॉजी जैसे जैसे एडवांस होती जा रही है, वैसे वैसे लोग भी इसका जमकर फायदा उठा रहे है। जहां पहले सरकारी स्कूलों की शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठते थे वहीं दूसरी ओर अब जमकर प्रशंसा भी हो रही है। टेक्नोलॉजी का सही प्रयोग करते हुए हरदोई के शिक्षक शिवेंद्र सिंह आजकल अपने छात्रों को AI शिक्षक के माध्यम से पढ़ाई करवा रहे हैं। जहां इस पढ़ाई से बच्चों को अच्छा भी लग रहा है वहीं बच्चे बड़े ध्यान से इन चीजों को याद भी कर रहे हैं।

कैसे हुई इसकी शुरुवात

शिक्षक शिवेंद्र ने बताया की गर्मियों की छुट्टियों में लगातार कंप्यूटर पर कुछ नया सीखने का सोचा था। इस पर जब रिसर्च की तो AI की जानकारी हुई। मैंने सोचा कि क्यों ना AI को ही शिक्षक बनाकर बच्चों को पढ़ाया जाए। इसके लिए पहले खुद से कुछ कार्टून वाले करेक्टर निकाले और उनका नामकरण किया। साथ ही उनके जरिए हर कक्षा का एक शिक्षक बनाया। अब ये शिक्षक ही उस कक्षा के बच्चों को उनके सेलेबस से जुड़ी चीजें पढ़ाते और समझाते चले आ रहे है। शिवेंद्र ने आगे बताया कि इस वीडियो को वो अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाल रहे है। जिससे प्रदेश के अन्य बच्चों तक आसानी से पहुंच सके और सभी इसके लाभ ले सकें।

क्यों चर्चा में थे शिवेंद्र

सरकारी स्कूल से स्थानानंतरण के बाद शिवेंद्र जब अपने स्कूल से निकल रहे थे तो बच्चे उनसे लिपटकर बहुत रो रहे थे और उनका वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद लोगों ने शिवेंद्र को वायरल गुरु का नाम दे दिया।

शिवेंद्र लगातार अपनी पढ़ाई के तकनीक के लिए जाने जाते है। बच्चों से कैसे जुड़ाव हो इसका भी खयाल रखते है।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story