Begin typing your search above and press return to search.
State

हरदोई- तलाक मांगने गुस्साए पति ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, साली ने तोड़ा दम पत्नी घायल

Saurabh Mishra
20 Jun 2023 3:25 PM IST
हरदोई- तलाक मांगने गुस्साए पति ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, साली ने तोड़ा दम पत्नी घायल
x

यूपी के हरदोई जिले मे दिल दहला देने वालीं वारदात सामने आ रही है, साली के साथ बाग में गई पत्नी पर युवक ने गोलियां बरसा दीं जिसमें साली की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी के पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पत्नी के तलाक मांगने से नाराज पति ने खौफनाक कदम उठाया । पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज की है। पाली के निजामपुर गांव की यास्मीन की शादी डेढ़ वर्ष पूर्व यहीं के नसीरुद्दीन के साथ हुई थी।परिजनों ने बताया कि शादी के बाद से दोनों के बीच विवाद चल रहा था। यास्मीन तलाक चाह रही थी, एक वर्ष से कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है, लेकिन नसीरुद्दीन तलाक नहीं दे रहा था। यास्मीन मायके में ही रहती थी। उसकी बहन शहरबानो की भी शादी गांव में ही हुई थी और वह भी इन दिनों मायके में ही थी। दोपहर में दोनों बहनें गांव के बाहर अपने बाग में आम तोड़ने गई थीं। कुछ देर बाद यास्मीन का पति बाग में आकर गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर उसने यास्मीन व शहरबानो पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।गोली लगने से साली शहरबानो की मौके पर मौत हो गई, जबकि यास्मीन के पेट में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। गोलियों की आवाज सुनकर लोग दौड़े तो नसीरुद्दीन मौके से भाग गया।मृतका के पिता मेहंदी हसन की तहरीर पर नसीरुद्दीन के साथ ही उसके दो भाई और पिता के विरुद्ध हत्या व अन्य धाराओं में एफआइआर दर्ज की गई है पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Saurabh Mishra

Saurabh Mishra

    Next Story