Begin typing your search above and press return to search.
State

हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज के कुल खर्च की घोषणा की, इस बार 21 हजार 248 रुपये का होगा फायदा

Sonali Chauhan
16 April 2024 2:37 PM IST
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज के कुल खर्च की घोषणा की, इस बार 21 हजार 248 रुपये का होगा फायदा
x


लखनऊ। हज कमेटी ऑफ इंडिया ने हज 2024 के कुल खर्च की घोषणा कर दी है। चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से हज के लिए रवाना होने वाले हज यात्रियों को इस बार 3 लाख 39 हजार 100 रुपये खर्च करना होगा। बीते साल हज यात्रियों ने 3 लाख 60 हजार 348 रुपये खर्च किये थे। इस बार हज जाने वाले आजमीन को 21 हजार 248 रुपये का फायदा होगा। हालांकि, साल 2022 में हज यात्रा पर करीब 1 लाख 36 हजार रुपये की बढ़ोतरी की गई थी।

हज खर्च की 81 हजार 800 रुपये का पहली और 1 लाख 70 हजार रुपये की दूसरी किश्त जमा कर चुके हज यात्रियों को 87 हजार 300 रुपये की बची धनराशि 27 अप्रैल तक हज कमेटी ऑफ इंडिया मुंबई के खाते में जमा करनी है।

Next Story