Begin typing your search above and press return to search.
State

व्यापारी से मांगी थी दो करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर दी थी जान से मारने की धमकी

Neelu Keshari
24 April 2024 4:58 PM IST
व्यापारी से मांगी थी दो करोड़ की रंगदारी, नहीं देने पर दी थी जान से मारने की धमकी
x

गाजियाबाद। पुलिस ने दो करोड़ की रंगदारी मांगने और धमकी देने के आरोप में 2 आरोपी को गिरफ्तार किया है। दरअसल बीते 21 तारीख को गाजियाबाद के व्यापारी भुवन गोयल को अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा एक बंद लिफाफा भेजा गया जिसमें दो करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। फिरौती की रकम न देने पर व्यापारी और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी जिसके मद्देनजर गाजियाबाद की सिहानी गेट पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए पांच टीमों का गठन किया था। सीसीटीवी फुटेज पर लोकल इनपुट इंटेलिजेंस और मुखबिर की सूचना पर व्यापारी से फिरौती और रंगदारी मांगने वाले आलमगीर और दानिश को गिरफ्तार कर लिया है।

गौरतलब है कि अभियुक्त आलमगीर और दानिश पिता पुत्र है जिसमें पूछताछ में दोनों व्यक्तियों ने बताया कि गाजियाबाद के हापुड़ मोड़ के पास मुकुंद नगर में भुवन गोयल के पिता राजेश गोयल की पावर लाइन फैक्ट्री में पेंट करने का काम पिछले 18 साल से कर रहा था जहां से राजेश गोयल को वर्ष 2019 में यह कहकर निकाल दिया कि काम की मंदी चल रही है। आलमगीर के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटे और एक बेटी शामिल है। आलमगीर ने तीनों बच्चों की शादी की। उसने कुछ पर्सनल लोन भी लिया था जिसके कारण अभियुक्त आलमगीर पर काफी कर्ज हो गया था। कर्ज को न चुकाने और राजेश गोयल की वजह से कर्ज डूबने की वजह मानकर आलमगीर ने अपने बेटे दानिश के साथ मिलकर राजेश गोयल के बेटे भुवन गोयल को फिरौती मांगने का यह षड्यंत्र रचा था। पुलिस द्वारा दोनों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।

Next Story