Begin typing your search above and press return to search.
State

ज्ञानवापी सर्वे लाइव: ज्ञानवापी परिसर में 8वें दिन का सर्वे जारी, जीपीआर से सामने आएगा सच, एएसआई की टीम कर रही अध्ययन

Abhay updhyay
10 Aug 2023 11:37 AM IST
ज्ञानवापी सर्वे लाइव: ज्ञानवापी परिसर में 8वें दिन का सर्वे जारी, जीपीआर से सामने आएगा सच, एएसआई की टीम कर रही अध्ययन
x

वाराणसी के ज्ञानवापी कैंपस का आज आठवां दिन है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम सर्वे कर रही है. ज्ञानवापी के बाहर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है. एक टीम अभी भी पश्चिमी दीवार के आंतरिक भाग में ऊपरी और निचले तहखानों की जांच कर रही है।

बता दें कि बुधवार को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की टीम ने तहखानों की दीवारों और सतह की 3डी मैपिंग की थी. इसके साथ ही पश्चिमी दीवार और तहखानों के पास पड़े मलबे को भी दर्ज किया गया. करीब सात घंटे तक चले सर्वे के दौरान परिसर के हर हिस्से की तस्वीरें और वीडियोग्राफी की गई। सतह से लेकर निर्माण तक का अनुमान ट्रोपोग्राफ़ी शीट पर लगाया गया था। अलग-अलग हिस्सों में एएसआई की टीम ने अपनी मशीनों से अभिलेखों का आकलन किया।

बुधवार को सुबह करीब आठ बजे एएसआई की टीम ज्ञानवापी परिसर में दाखिल हुई और उसके बाद सर्वे की कार्रवाई शुरू की. टीम ने तहखानों की निर्माण शैली, अंदर की बनावट आदि को देखा। इसके साथ ही परिसर की फोटो और वीडियोग्राफी भी की गई। लिडार (लाइट डिटेक्शन एंड रेंजिंग) मशीन से परिसर के अलग-अलग हिस्सों में संरचनाओं का नक्शा तैयार किया। सतह की जांच पोर्टेबल एक्स-रे फ्लोरोसेंस स्पेक्ट्रोस्कोपी मशीन से भी की गई।ज्ञानवापी में एएसआई की टीम सर्वे कर रही है. एक टीम अभी भी पश्चिमी दीवार के आंतरिक भाग में ऊपरी और निचले तहखानों की जांच कर रही है।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story