Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी केस: मां श्रृंगार गौरी मूल वाद समेत चार मामलों की सुनवाई आज, अविमुक्तेश्वरानंद वाद पर आएगा आदेश

Abhay updhyay
21 Sept 2023 3:21 PM IST
ज्ञानवापी केस: मां श्रृंगार गौरी मूल वाद समेत चार मामलों की सुनवाई आज, अविमुक्तेश्वरानंद वाद पर आएगा आदेश
x

वाराणसी के बहुचर्चित ज्ञानवापी के चार मामलों पर आज सुनवाई होगी. जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में मां श्रृंगार गौरी मूल मामले की सुनवाई 13 सितंबर तक के लिए टाल दी गयी. वकीलों की राज्यव्यापी हड़ताल के चलते सुनवाई की तारीख 21 सितंबर यानी आज तय की गई है. वहीं, शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के मुकदमे पर भी आदेश देना है जिसमें ज्ञानवापी में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे में मिली शिवलिंग जैसी आकृति का आनंद और दर्शन पूजन का अधिकार मांगा गया है.

इसके अलावा ज्ञानवापी में एएसआई सर्वे में मिले साक्ष्यों को संकलित कर सुरक्षित रखने के लिए डीएम को आदेश देने की मांग को लेकर चार महिला वादी की ओर से दाखिल अर्जी पर भी सुनवाई होनी है। इसके अलावा अन्य लंबित आवेदनों पर भी सुनवाई होनी है.

इस अदालत में शैलेन्द्र योगी राज द्वारा दायर उस मामले की ट्रांसफर अर्जी पर सुनवाई होनी है. इस श्रावण मास में एडवोकेट कमिश्नर के सर्वे में मिली शिवलिंग जैसी आकृति के भोग को लेकर अर्जेंट केस दायर किया गया है.|

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story