Begin typing your search above and press return to search.
उत्तर प्रदेश

ज्ञानवापी केस: ज्ञानवापी मामले पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- 'मस्जिद के अंदर क्या कर रहा था त्रिशूल?'

Abhay updhyay
31 July 2023 7:18 AM GMT
ज्ञानवापी केस: ज्ञानवापी मामले पर सीएम योगी का बड़ा बयान, कहा- मस्जिद के अंदर क्या कर रहा था त्रिशूल?
x

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ज्ञानवापी मामले में बड़ा बयान दिया है। सीएम योगी ने कहा कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा था. अगर इसे मस्जिद कहा जाएगा तो विवाद होगा. मेरा मानना है कि जिसे ईश्वर ने दृष्टि दी है उसे देखना चाहिए कि मस्जिद के अंदर त्रिशूल क्या कर रहा है, हमने तो नहीं रखा है? ज्योतिर्लिंग देवता हैं। दीवारें चिल्ला-चिल्ला कर क्या कह रही हैं?सीएम योगी ने कहा कि मुझे लगता है कि मुस्लिम समाज की ओर से यह प्रस्ताव आना चाहिए कि एक ऐतिहासिक गलती हुई है और हम उस गलती का समाधान चाहते हैं. दरअसल, मुख्यमंत्री योगी एएनआई के पॉडकास्ट में बोल रहे थे. इस दौरान उन्होंने ज्ञानवापी को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में बड़ा बयान दिया.इस दौरान एक अन्य सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश संविधान से चलेगा, मत और धर्म से नहीं. देखिए, मैं भगवान का भक्त हूं, लेकिन किसी भी पाखंड में विश्वास नहीं रखता. आपकी राय, आपका धर्म, आपके अपने तरीके से होगा, आपके घर में होगा। हमारी मस्जिद, हमारे इबादतगाह तक होगा. सड़क पर प्रदर्शन नहीं करना है और आप जो भी हैं उसे किसी अन्य तरीके से दूसरों पर थोप नहीं सकते हैं। राष्ट्र प्रथम. अगर किसी को देश में रहना है तो अपने मत और धर्म को नहीं बल्कि राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा।

Abhay updhyay

Abhay updhyay

    Next Story